भारत-सउदी व्यावसायिक नेटवर्र्क करेगा व्यापार, निवेश का संवर्धन
दुबई : भारत ने सउदी अरब के साथ वाणिज्य एवं व्यापार, निवेश, व्यावसायिक समुदाय के बीच विचारों के आदान–प्रदान के लिए एक कारोबारी नेटवर्क शुरु करने का प्रस्ताव किया हे.प्रस्ताव सउदी–भारत कारोबारी नेटवर्क(एसआईबीएन )रियाद और दमाम में काम करेगा जिसमें भारत और सउदी कारोबारी, उद्यमी, उद्योगपति और व्यापार संगठन के सदस्य शामिल होंगे. रियाद में […]
दुबई : भारत ने सउदी अरब के साथ वाणिज्य एवं व्यापार, निवेश, व्यावसायिक समुदाय के बीच विचारों के आदान–प्रदान के लिए एक कारोबारी नेटवर्क शुरु करने का प्रस्ताव किया हे.प्रस्ताव सउदी–भारत कारोबारी नेटवर्क(एसआईबीएन )रियाद और दमाम में काम करेगा जिसमें भारत और सउदी कारोबारी, उद्यमी, उद्योगपति और व्यापार संगठन के सदस्य शामिल होंगे.
रियाद में भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि एसआईबीएन की पहली बैठक दो सितंबर को होनी है.जिन भारतीय और सउदी कंपनियों में भारतीय कर्मचारी हैं उन्हें भी इस नेटवर्क से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है.भारत और सउदी अरब के बीच व्यापारिक रिश्तों में पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. सउदी अरब व्यापारिक लिहाज से भारत का चौथा बड़ा भागीदार है. वर्ष 2012.13 में द्विपक्षीय व्यापार 43.19 अरब डालर रहा है.
सउदी अरब भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश भी है. देश की कुल कच्चे तेल की जरुरत का 17 प्रतिशत सउदी अरब से आता है. भारतीय उत्पादों के निर्यात का यह दुनिया में बड़ा बाजार है. भारत के कुल वैश्विक निर्यात में सउदी अरब का हिस्सा 1.86 प्रतिशत रहा है. दूसरी तरफ भारत के कुल वैश्विक आयात में सउदी अरब से 6.35 प्रतिशत आयात होता है.