काहिरा: मिस्र में पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों पर सुरक्षा बलों ने आज गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम 120 लोग मारे गए और 4,500 लोग घायल हो गए.मुस्लिम ब्रदरहुड ने बताया कि मरने वाले और घायल हुए सभी प्रदर्शनकारी मुर्सी के समर्थक हैं.
ब्रदरहुड के पदाधिकारियों ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मिस्र के पहले राष्ट्रपति मुर्सी के समर्थन में यहां धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने फजिर की नमाज(भोर की नमाज)से कुछ देर पहले ही गोलीबारी शुरु कर दी.
61 वर्षीय मुर्सी को सेना ने तीन जुलाई को उनके पद से हटा दिया था.mइस्लामी संगठन का कहना है कि गोलीबारी में उसके कम से कम 120 समर्थक मारे गए हैं और 4,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.हालांकि स्वास्थ्य मंत्रलय ने मरने वालों की संख्या 46 बतायी है.
मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में कम से कम सात पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोग मारे गए हैं.