मुर्सी समर्थकों पर पुलिस गोलीबारी में 120 मरे, 4,500 घायल

काहिरा: मिस्र में पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों पर सुरक्षा बलों ने आज गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम 120 लोग मारे गए और 4,500 लोग घायल हो गए.मुस्लिम ब्रदरहुड ने बताया कि मरने वाले और घायल हुए सभी प्रदर्शनकारी मुर्सी के समर्थक हैं. ब्रदरहुड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 10:44 PM

काहिरा: मिस्र में पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों पर सुरक्षा बलों ने आज गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम 120 लोग मारे गए और 4,500 लोग घायल हो गए.मुस्लिम ब्रदरहुड ने बताया कि मरने वाले और घायल हुए सभी प्रदर्शनकारी मुर्सी के समर्थक हैं.

ब्रदरहुड के पदाधिकारियों ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मिस्र के पहले राष्ट्रपति मुर्सी के समर्थन में यहां धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने फजिर की नमाज(भोर की नमाज)से कुछ देर पहले ही गोलीबारी शुरु कर दी.

61 वर्षीय मुर्सी को सेना ने तीन जुलाई को उनके पद से हटा दिया था.mइस्लामी संगठन का कहना है कि गोलीबारी में उसके कम से कम 120 समर्थक मारे गए हैं और 4,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.हालांकि स्वास्थ्य मंत्रलय ने मरने वालों की संख्या 46 बतायी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मिस्र के दूसरे सबसे बड़े शहर अल्कसांद्रिया में कल हुई झड़प में आठ लोग मारे गए जबकि रब्बा अलअदावी चौक के आसपास 38 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में कम से कम सात पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

Next Article

Exit mobile version