Loading election data...

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने बोको हराम के बढ़ते हमलों की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र : नाइजीरियाई चरमपंथी समूह बोको हराम के द्वारा आए दिन बढ़ते हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा की उसकी गतिविधियां मध्य एवं पश्चिमी अफ्रीका में शांति एवं स्थिरता को कमजोर कर रही हैं. बोको हराम की गतिविधियों के खिलाफ कल परिषद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:32 AM
संयुक्त राष्ट्र : नाइजीरियाई चरमपंथी समूह बोको हराम के द्वारा आए दिन बढ़ते हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा की उसकी गतिविधियां मध्य एवं पश्चिमी अफ्रीका में शांति एवं स्थिरता को कमजोर कर रही हैं.
बोको हराम की गतिविधियों के खिलाफ कल परिषद की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी की गयी. यह प्रतिक्रिया दरअसल अध्यक्षीय बयान था, जिसे 15 सदस्यों की मंजूरी प्राप्त थी. बोको हराम की ओर से किए जाने वाले हमलों में निर्दयता बढ़ी है और ये हमले अब जल्दी-जल्दी किये जाने लगे हैं.
यह बयान नाइजीरिया द्वारा प्रायोजित था, जो सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के बावजूद पहले परिषद में इस्लामिक आतंकी समूह पर चर्चा के लिए अनिच्छुक रहा था. सुरक्षा परिषद ने बोको हराम के आतंकी कृत्यों पर प्रेस में दिए बयानों के जरिये प्रतिक्रिया जतायी, जो इसके आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं बनते. बोकोहराम की जिन गतिविधियों पर परिषद ने प्रतिक्रिया दी, उनमें पिछले अप्रैल में चिबोक में स्कूली छात्राओं के अपहरण का प्रकरण भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version