Loading election data...

न्यूयॉर्क के कैनेडी हवाई अड्डे पर बम की अफवाह, यात्री विमान की हुई जांच

न्यूयार्क : कल शाम जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर बम होने की अफवाह उड़ने पर एक यात्री विमान को खाली करा दिया गया और जांच की गयी. हवाई अड्डे के प्रवक्ता जो पेनटनगोलो ने बताया कि 171 यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को से न्यूयार्क आने वाली डेल्टा एयर लाइन्स फ्लाइट 468 को कल शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 3:28 PM
न्यूयार्क : कल शाम जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर बम होने की अफवाह उड़ने पर एक यात्री विमान को खाली करा दिया गया और जांच की गयी. हवाई अड्डे के प्रवक्ता जो पेनटनगोलो ने बताया कि 171 यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को से न्यूयार्क आने वाली डेल्टा एयर लाइन्स फ्लाइट 468 को कल शाम सात बज कर 40 मिनट पर जेकेएफ हवाई अड्डे पर उतारा गया.
पेनटनगोलो ने बताया कि बोइंग 757 को खाली कराया गया और इसे रनवे पर दूर दराज वाले जगह पर ले जाया गया जहां इसकी जांच की गयी. तलाशी के दौरान विमान में विस्फोटक नहीं मिला.डेल्टा प्रवक्ता लिंडसे मैकडफ ने बताया कि फ्लाइट 468 के संबंध में दूसरे एयरलाइन को धमकी दी गयी थी और इसके बाद उचित सुरक्षा प्रणाली का पालन किया गया.
उन्होंने बताया कि जेएफके से डेल्टा इस समय इसी नंबर से तेल अवीव की एक उड़ान का परिचालन करती है और कल रात वह विमान उड़ान भरने वाला था. पेनटनगोलो ने बताया कि उस विमान की भी जांच की गयी और उसमें भी कुछ नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version