29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे किसी एकमात्र देश का आधिकारिक दौरा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विशेष विमान जब आगामी रविवार को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा तो हाल के अरसे में यह पहला ऐसा मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति किसी एकमात्र देश की लंबी दूरी की यात्रा पर पहुंचा होगा. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जब विदेश दौरे पर जाता था तक […]

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विशेष विमान जब आगामी रविवार को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा तो हाल के अरसे में यह पहला ऐसा मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति किसी एकमात्र देश की लंबी दूरी की यात्रा पर पहुंचा होगा.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जब विदेश दौरे पर जाता था तक उसके कार्यक्रम में कुछ देशों का दौरा शामिल होता था. ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए 12,000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके भारत पहुंचेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसके साथ ही वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जिसने पद पर रहते हुए दो बार भारत का दौरा किया होगा. जिमी कार्टर के बाद ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत के दौरे के साथ पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं. यह भी पहली बार होगा जब वह सिर्फ एक देश के दौरे पर पांच दिनों के लिए वाशिंगटन से दूर होंगे.
उनका यह दौरा भारत और अमेरिका के लोगों को ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय एवं वैश्विक ताकतों को भी यह बताता है कि भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को अमेरिका कितना महत्व देता है. ड्वाइट डी आइजनहावर भारत का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे. वह दिसंबर, 1959 में भारत पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान तथा दूसरे कई देशों का भी दौरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें