बीजिंग:चीन में दो जगहों पर भूस्खलन में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लापता बताए जा रहे हैं.सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने कहा कि उत्तरपूर्वी चीन के लियागिंग प्रांत में हुए भूस्खलन में दबे छह लोगों के शव निकाले गये.
खबर में कहा गया कि पीड़ित डालियां शहर के झांगशान में एक निर्माण स्थल पर मौजूद थे तभी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में वे दब गये. इसमें कहा गया कि बचावकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और राहत कार्य में जुटे हैं.
डालियां के शहरी क्षेत्रों में 10 घंटे से जारी भारी बारिश से लोग परेशान हैं क्योंकि कई स्थानों पर सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज हुई है. दक्षिणपश्चिमी यूनान प्रांत में हुआंगुआ के हुआंगपिंग गांव में भूस्खलन हुआ जिसमें 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं.