पाक में लड़कियों के अधिकार के लिए लड़ेगी ‘बुर्का एवेंजर’

इस्लामाबाद : महिला काटूर्न सुपरहीरो ‘बुर्का एवेंजर’ लड़कियों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए पाकिस्तानी टेलीविजन पर पदार्पण करने की तैयारी में है.‘वंडर वुमैन’ ‘कैटवुमैन’ ‘सुपरगर्ल’ जैसी अन्य सुपरहीरो से अलग ‘बुर्का एवेंजर’ बालिका विद्यालयों को बंद कराने का प्रयास करने वाले बुरे लोगों के खिलाफ पुस्तकों और कलम का उपयोग करेगी. ‘बुर्का एवेंजर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 1:13 PM

इस्लामाबाद : महिला काटूर्न सुपरहीरो ‘बुर्का एवेंजर’ लड़कियों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए पाकिस्तानी टेलीविजन पर पदार्पण करने की तैयारी में है.‘वंडर वुमैन’ ‘कैटवुमैन’ ‘सुपरगर्ल’ जैसी अन्य सुपरहीरो से अलग ‘बुर्का एवेंजर’ बालिका विद्यालयों को बंद कराने का प्रयास करने वाले बुरे लोगों के खिलाफ पुस्तकों और कलम का उपयोग करेगी.

‘बुर्का एवेंजर’ एक्शन कामेडी एनीमेटिड टीवी श्रृंखला है जो हलवापुर नाम के काल्पनिक शहर में सुपरहीरो और तीन बच्चों के एडवेंचर की कहानी है जिसमें वे बाबा बंदूक और उनके अनुयायियों से लड़ते हैं. यह एनीमेटिड श्रृंखला पाकिस्तानी पॉप गायक आरोन हारुन राशिद की देन है जिन्होंने पिछले साल इसी नाम से एक आईफोन गेम ऐप तैयार किया था.

Next Article

Exit mobile version