22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इबोला के मामलों में आयी उल्लेखनीय कमी: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

जिनीवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (ड्ब्‍लूएचओ) ने अपने हालिया बयान में कहा है कि तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों में इबोला महामारी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आयी है. ये सभी देश अब इस वायरस से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी हालिया जानकारी में कहा है कि […]

जिनीवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (ड्ब्‍लूएचओ) ने अपने हालिया बयान में कहा है कि तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों में इबोला महामारी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आयी है. ये सभी देश अब इस वायरस से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी हालिया जानकारी में कहा है कि दिसंबर 2013 में प्रसार शुरू होने के बाद से यह महामारी इस साल 18 जनवरी तक कुल 8,626 लोगों की जान ले चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोग पश्चिम अफ्रीका के थे.
इबोला के 21,689 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पूरी दुनिया को भयभीत कर देने वाली इस बीमारी के मामलों में कमी बताने वाले नवीनतम आंकडे राहत देने वाले हैं.डब्ल्यूएचओ ने कहा ‘गिनी, लाइबेरिया और सियरा लियोन में इस बीमारी के मामलों में लगातार कमी आ रही है.’ उदाहरण के लिए अगस्त और सितंबर के प्रत्येक सप्ताह में 300 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे थे जबकि पिछले सप्ताह इससे जुड़े सिर्फ आठ मामले सामने आए.
इसमें कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मदद के फलस्वरूप ये सभी देश अब रोगियों का इलाज करने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें