लंदन कर रहा है आईएस आतंकवाद विरोधी वार्ता की मेजबानी

लंदन: बाईस देशों के विदेश मंत्री इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ाई के अपने प्रयासों में तालमेल पर चर्चा करने के लिए आज यहां इकट्ठा हुए. इन प्रयासों में इस जेहादी ग्रूप में अपने अपने यहां से लोगों की भर्ती रोकना और उसके धन का स्नेत खत्म करना शामिल है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी, ब्रिटेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:43 PM

लंदन: बाईस देशों के विदेश मंत्री इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ाई के अपने प्रयासों में तालमेल पर चर्चा करने के लिए आज यहां इकट्ठा हुए. इन प्रयासों में इस जेहादी ग्रूप में अपने अपने यहां से लोगों की भर्ती रोकना और उसके धन का स्नेत खत्म करना शामिल है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी, ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलीप हैमंड इन देशों के गठबंधन के बीच बंद दरवाजे के पीछे हो रही इस वार्ता की सह मेजबानी कर रहे हैं.

ये देश आईएस के खतरे से निबटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इस सम्मेलन में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इराक, इटली, जोर्डन, कुवैत, नीदरलैंड, नार्वे, कतर, सउदी अरब, स्पेन, तुर्की और संयुक्त अरब इमीरात हिस्सा ले रहे हैं. आईएस का सीरिया और इराक के विशाल हिस्से पर कब्जा है और अमेरिका की अगुवाई में गठबंधन उसका मुकाबला करने के लिए अगस्त, 2014 से हवाई हमले कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version