पश्चिमोत्तर पाकिस्तान: ड्रोन हमले में सात की मौत
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में एक परिसर पर अमेरिकी ड्रोन द्वारा दागे गये दो मिसाइलों में सात संदिग्ध उग्रवादी मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये. इसकी इस्लामाबाद में कड़ी निंदा हुई है. अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगते तालिबान उग्रवादियों के गढ़ अशांत उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मीरानशाह से […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में एक परिसर पर अमेरिकी ड्रोन द्वारा दागे गये दो मिसाइलों में सात संदिग्ध उग्रवादी मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये.
इसकी इस्लामाबाद में कड़ी निंदा हुई है. अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगते तालिबान उग्रवादियों के गढ़ अशांत उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मीरानशाह से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में शावाल के एक गांव में कल सूर्यास्त से कुछ ही समय पहले ये हमला हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमले में सात व्यक्ति मारे गये. पाकिस्तान ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे स्वायत्तता का उल्लंघन करार दिया है.विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने एक बयान में कहा, यह एकतरफा हमला पाकिस्तान की स्वायत्तता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है.
पाकिस्तान बार बार ड्रोन हमलों को तत्काल बंद करने के महत्व पर जोर दे चुका है. प्रवक्ता ने कहा, ये हमले अंतर राज्य संबंधों में खतरनाक चलन को बढ़ावा देते हैं.पाकिस्तान कहता है कि ड्रोन हमले उलटे पड़ रहे हैं क्योंकि इनमें आम नागरिक मारे जा रहे हैं तथा इसका मानवाधिकार और मानवता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है.
एजाज ने कहा कि ड्रोन हमलों का दोनों देशों की सौहार्दपूर्ण और साझेदारीपूर्ण संबंध बनाने की इच्छा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्तिच करने की दोनों देशों की इच्छा भी प्रभावित हो रही है. पाकिस्तान हर बार इस प्रकार के हमले के बाद इसकी निंदा करता है लेकिन अभी तक वह इन पर रोक लगवाने में नाकाम रहा है.