माइक्रोब्लॉग पर धमकी भरा पोस्ट करने वाली गायिका गिरफ्तार
बीजिंग : चीन में एक रॉकबैंड की गायिका को अपने माइक्रोब्लॉग पर सरकारी दफ्तरों को उड़ाने का धमकी देने वाला संदेश पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वू होंगफेई यहां के नामी रॉकबैंड ‘हैपी एवेन्यू’ की प्रमुख गायिका हैं. आधिकारिक मीडिया का कहना है कि उन्हें ‘फर्जी आतंकवाद की सूचना देने’ […]
बीजिंग : चीन में एक रॉकबैंड की गायिका को अपने माइक्रोब्लॉग पर सरकारी दफ्तरों को उड़ाने का धमकी देने वाला संदेश पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
वू होंगफेई यहां के नामी रॉकबैंड ‘हैपी एवेन्यू’ की प्रमुख गायिका हैं. आधिकारिक मीडिया का कहना है कि उन्हें ‘फर्जी आतंकवाद की सूचना देने’ के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. मामले में दोषी करार दिए जाने की स्थिति में उन्हें पांच साल की सजा हो सकती है. वू ने चीन के ट्विटर कहे जाने वाले ‘सिना वेबो’ पर बीते 21 जुलाई को लिखा था कि वह बीजिंग में आवासीय समिति तथा बीजिंग आवासीय एवं शहरी-ग्रामीण विकास आयोग को उड़ाना चाहती हैं.
उनके वकीलों का कहना है कि गायिका सिर्फ एक सरकारी संस्था के साथ अपने अनुभव को लेकर गुस्से का इजहार कर रही थीं. वू ने 22 जुलाई को इस पोस्ट को हटा लिया था, हालांकि तब तक सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था.