आइएस ने एक जापानी बंधक की हत्या की, जापानी पीएम बोले आतंकवाद के सामने नहीं टेकेंगे घुटने

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दो जापानी बंधकों में से एक की आज हत्या कर दी और इस संबंध में जिहादी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया. मारे गये बंधक का नाम हरान युकुवा है. उल्लेखनीय कि इन दोनों जापानी बंधकों की फिरौती के रूप में इस्लामिक स्टेट ने 20 करोड़ डॉलर की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:10 PM

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दो जापानी बंधकों में से एक की आज हत्या कर दी और इस संबंध में जिहादी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया. मारे गये बंधक का नाम हरान युकुवा है. उल्लेखनीय कि इन दोनों जापानी बंधकों की फिरौती के रूप में इस्लामिक स्टेट ने 20 करोड़ डॉलर की मांग की थी. अपने वीडियो में इस खूंखार आतंकी संगठन ने कहा था कि अगर उसे 72 घंटे में पैसे नहीं मिले तो वह इनकी हत्या कर देगा. 23 तारीख को यह समय सीमा खत्म हो गयी, जिसके बाद आतंकियों ने आज एक की हत्या कर दी और उस संबंध में वीडियो जारी किया.हालांकि अमेरिकी और जापानी विशेषज्ञ अभी इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं.

आइएस द्वारा मांगी गयी 20 करोड़ डॉलर रकम उतनी ही है, जितनी जापान ने आइएस के आतंक से प्रभावित देशों की मदद के लिए दी है. 47 वर्षीय जापानी पत्रकार केंजी गोटो और 42 वर्षीय निजी सुरक्षा सलाहकार हरान युकुवा को पिछले दिनों इस्लामिक स्टेट ने अगवा कर लिया था. इसके बाद जापान की ओर से बयान आया था कि उनकी रिहाई उनका प्रथम कर्तव्य है, लेकिन इसके बावजूद आइएस के प्रति उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं आयेगा.

हरान युकुवा के मारे जाने की पुष्टि जापान की ओर से भी हो गयी है. जापान ने इस घटना को खुद के लिए एक झटका बताया है. इस घटना के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजे अबे ने अपनी कैबिनेट की एक बैठक बुलायी और हालात की समीक्षा की. साथ ही इस घटना कोघृणितऔर अक्षम्य बताया. शिंजे ने यह भी साफ कर दिया है जापान आतंकियों को पैसे नहीं देगा. मंगलवार को इनका आतंकियों ने अपहरण किया था और इस संबंध में वीडियो जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version