यूक्रेन में विद्रोहियों के राकेट हमलों में 29 लोगों की मौत
कीव : पूर्वी यूक्रेन के शहर मारिउपोल में आज विद्रोहियों द्वारा राकेटों से किए गए हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी. राकेट हमलों में एक बाजार, दो स्कूलों के अलावा घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन के एक प्रमुख विद्रोही नेता ने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण […]
कीव : पूर्वी यूक्रेन के शहर मारिउपोल में आज विद्रोहियों द्वारा राकेटों से किए गए हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी. राकेट हमलों में एक बाजार, दो स्कूलों के अलावा घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन के एक प्रमुख विद्रोही नेता ने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर को निशाना बनाया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति अपनी सउदी अरब की यात्र को बीच में ही छोड़ कर वापस लौट आए और अपने सैन्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. संवाद एजेंसी आरआइए नोवोस्ती ने विद्रोही नेता अलेक्जेंडर जखारचेंको के हवाले से कहा कि मारिउपोल में हमले किए गए हैं. मारिउपोल के मेयर यूरी खोतलुबेई ने कहा कि हमलों में मृतकों की संख्या बढ कर 29 हो गयी है.