Loading election data...

जापान ने बंधक की ‘अपमानजनक’ हत्या की निंदा की

तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने आज इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा एक जापानी बंधक की हत्या किए जाने की कडे शब्दों में निंदा की और इसे ‘अपमानजनक और नाजायज’ करार दिया और साथ ही दूसरे बंधक को मुक्त करने की मांग की. स्वरोजगार करने वाले सुरक्षा अनुबंधक (सिक्युरिटी कांट्रैक्टर) हारुना युकावा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 3:23 PM

तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने आज इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा एक जापानी बंधक की हत्या किए जाने की कडे शब्दों में निंदा की और इसे ‘अपमानजनक और नाजायज’ करार दिया और साथ ही दूसरे बंधक को मुक्त करने की मांग की.

स्वरोजगार करने वाले सुरक्षा अनुबंधक (सिक्युरिटी कांट्रैक्टर) हारुना युकावा के पिता को ढांढस बंधाते हुए एबे ने कहा कि उनके बेटे की मौत के बारे में जब उन्होंने सुना तब वे पूरी तरह स्तब्ध रह गए. कल देर रात आतंकवादियों ने हत्या के एक वीडियो को ऑनलाइन अपलोड किया. सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके से बात करते हुए एबे ने कहा कि वह ‘नि:शब्द’ थे यह सोचकर कि कितना दु:ख और दर्द झेलना पड रहा होगा युकावा के परिवार को.
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की आतंकवादी कार्रवाई अपमानजनक और नाजायज है. मुझे इस पर गहरा आक्रोश है.’’ उन्होंने कहा कि वह युकावा के साथी की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं और इस कृत्य की कडी निंदा करते हैं. युकावा के पिता शोएची युकावा ने आतंकियों द्वारा उनके बेटे की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांदे ने भी आईएस द्वारा युकावा की नृशंस हत्या की कडी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version