सिंगापुर के राष्ट्रपति तान केंग याम जल्द ही भारत यात्रा पर जाएंगे
सिंगापुर : सिंगापुर के राष्ट्रपति तान केंग याम अगले दो हफ्ते में द्विपक्षीय संबंध की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत की राजकीय यात्र पर जाएंगे. परिवहन मंत्री लुई तुक यू ने कल कहा, राष्ट्रपति तान केंग याम अगले दो हफ्ते में भारत यात्रा पर जाएंगे जहां वह भारतीय नेताओं से मिलेंगे और दोनों देशों […]
सिंगापुर : सिंगापुर के राष्ट्रपति तान केंग याम अगले दो हफ्ते में द्विपक्षीय संबंध की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत की राजकीय यात्र पर जाएंगे. परिवहन मंत्री लुई तुक यू ने कल कहा, राष्ट्रपति तान केंग याम अगले दो हफ्ते में भारत यात्रा पर जाएंगे जहां वह भारतीय नेताओं से मिलेंगे और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना जारी रखेंगे. भारत और सिंगापुर इस साल कूटनीतिक संबंध की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
लुई ने कहा, भारत का सिंगापुर के इतिहास में विशेष स्थान है. 50 साल पहले अगस्त 1965 में जब हम स्वतंत्र हुए तो भारत उन पहले कुछ देशों में शामिल था, जिसने सिंगापुर के साथ कूटनीतिक संबंध बनाया. उन्होंने यह बात भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के मौके पर कही.