भारत में किफायती स्वास्थ्य सेवा लाएंगे भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक

वाशिंगटन: अमेरिका में प्रभावशाली माने जाने वाले भारतीय चिकित्सक समुदाय ने आज कहा कि वे अगले साल जनवरी में अहमदाबाद में ‘वैश्विक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन’ का आयोजन करेंगे ताकि भारतीयों के लिए किफायती दर पर विश्व स्तर की चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा सके. ‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकी फिजीशियन ऑफ इंडियन ओरिजन’ :आपी: के अध्यक्ष डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 11:09 AM

वाशिंगटन: अमेरिका में प्रभावशाली माने जाने वाले भारतीय चिकित्सक समुदाय ने आज कहा कि वे अगले साल जनवरी में अहमदाबाद में ‘वैश्विक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन’ का आयोजन करेंगे ताकि भारतीयों के लिए किफायती दर पर विश्व स्तर की चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा सके.

‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकी फिजीशियन ऑफ इंडियन ओरिजन’ :आपी: के अध्यक्ष डॉक्टर जयेश शाह ने कहा, ‘‘आपी भारत में स्वास्थ्य सेवा पर सकारात्मक और सार्थक प्रभाव डालना चाहता है.’’शाह ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य सेवा शिखर सम्मेलन-2014 का मकसद भारतीय लोगों तक विश्व स्तर की और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित करना है. यह सम्मेलन आगामी 3-5 जनवरी को अहमदाबाद में होगा.

इस सम्मेलन में बीमारियों के रोकथाम, पहचान, उपचार तथा और स्वास्थ्य सेवा के कई दूसरे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. भारत में स्वास्थ्य सेवा को राजस्व और रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र करार देते हुए शाह ने कहा, ‘‘आपी भारतीय प्रवासियों की क्षमता को निखारने में लगा रहा है ताकि भारत में सर्वाधिक नवीन, प्रभावी और उचित लागत वाली स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके.’’

Next Article

Exit mobile version