ओबामा ने कहा ड्रोन विमान सुरक्षित हो, यह सुनिश्चित करने की जरुरत
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस के मैदान में एक ड्रोन विमान के गिरने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में आज कहा कि अमेरिका तकनीक को अद्यतन करने में पीछे हो गया है जिसके चलते छोटे ड्रोन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे अपने कानून […]
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस के मैदान में एक ड्रोन विमान के गिरने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में आज कहा कि अमेरिका तकनीक को अद्यतन करने में पीछे हो गया है जिसके चलते छोटे ड्रोन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे अपने कानून को अवश्य ही उन्नत करना चाहिए.
ओबामा ने कहा संघीय सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि अमेरिका में ड्रोन का सुरक्षित इस्तेमाल हो और ये निजता का उल्लंघन ना करें. गौरतलब है कि ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल इस घटना के वक्त विदेश में थे और ड्रोन से उन्हें कोई खतरा होता नहीं दिखा.