पाकिस्तान में शार्ली हेब्दो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग ईसाई स्कूल में घुसे

इस्लामाबाद: विवादास्पद कार्टून छापने वाली फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकडों पाकिस्तानी छात्र पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक ईसाई स्कूल में घुस गए और उसे बंद करने की मांग करने लगे. अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कल बन्नू शहर में प्रदर्शनकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 4:20 AM

इस्लामाबाद: विवादास्पद कार्टून छापने वाली फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकडों पाकिस्तानी छात्र पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक ईसाई स्कूल में घुस गए और उसे बंद करने की मांग करने लगे.

अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कल बन्नू शहर में प्रदर्शनकारी लडकों के पनेल हाई स्कूल में घुस गए. इस घटना में चार छात्र घायल हो गए.
एक स्थानीय ईसाई व्यक्ति ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि करीब 300 प्रदर्शनकारियों में से कुछ के हाथों में बंदूकें थीं और ये स्कूल का गेट खोलकर उसमें घुस गए. उन्होंने स्कूल की संपत्ति के साथ तोडफोड की और स्कूल को बंद किए जाने की मांग की.
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर महताब अब्बासी द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा के लिए ईसाई नेताओं और जिला प्रशासन की बैठक बुलाए जाने के बावजूद स्कूल आज बंद रहा. जिला पुलिस अधिकारी अब्दुल राशिद खान ने बताया कि किसी सुरक्षा समस्या से बचने के लिए कदम उठाए गए हैं और स्कूल कल खुलेगा.

Next Article

Exit mobile version