भारत,अमेरिका खाद्य सुरक्षा पर असहमत
जिनीवा: विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा के लिए ‘पब्लिक स्टोकहोल्डिंग’ पर एक स्थायी हल पाने के लिए प्रथम अनौपचारिक बैठक में यहां अमेरिका और भारत के बीच असहमति देखने को मिली. भारत के नेतृत्व में चीन सहित जी 33 देशों ‘ग्रीन बॉक्स’ के तहत खाद्य सुरक्षा के लिए ‘पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग’ की इच्छा जताई। ‘ग्रीन बॉक्स’ […]
जिनीवा: विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा के लिए ‘पब्लिक स्टोकहोल्डिंग’ पर एक स्थायी हल पाने के लिए प्रथम अनौपचारिक बैठक में यहां अमेरिका और भारत के बीच असहमति देखने को मिली.
भारत के नेतृत्व में चीन सहित जी 33 देशों ‘ग्रीन बॉक्स’ के तहत खाद्य सुरक्षा के लिए ‘पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग’ की इच्छा जताई। ‘ग्रीन बॉक्स’ कृषि के लिए घरेलू सहायता है.
गौरतलब है कि जी 33 विकासशील देशों का एक समूह है जो व्यापार और आर्थिक मुद्दों पर आपस में सहयोग करता है.