ISIS ने दी धमकी- व्हाइट हाउस में घुस कर काटेंगे ओबामा का सिर

रक्काः आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) ने वीडियो जारी कर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का सिर कलम करने की धमकी दी है. आतंकियों ने अमेरिका को अपनी तरह का इसलामिक स्टेट बनाने की भी धमकी दी है. नये वीडियो में काली पोशाक में नकाबपोश आतंकी कहता है, ‘ध्यान रहे ओबामा, हम अमेरिका पहुंचनेवाले हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 4:54 AM

रक्काः आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) ने वीडियो जारी कर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का सिर कलम करने की धमकी दी है. आतंकियों ने अमेरिका को अपनी तरह का इसलामिक स्टेट बनाने की भी धमकी दी है.

नये वीडियो में काली पोशाक में नकाबपोश आतंकी कहता है, ‘ध्यान रहे ओबामा, हम अमेरिका पहुंचनेवाले हैं. ये भी सुन लो. हम व्हाइट हाउस में ही तुम्हारा सिर काटेंगे और अमेरिका को इसलामिक स्टेट बनायेंगे.’ आतंकी कहता है, ‘हम कार बम और विस्फोटक लेकर आयेंगे.

फिर तुम्हारा सिर कलम कर देंगे.’ वीडियो के अंत में आतंकी घुटने के बल बैठे एक कुर्दिश लड़ाके की गला रेत कर हत्या कर देता है. वेबसाइट मेमेरी ने वीडियो में अरबी शब्दों का अंगरेजी रूपांतरण किया है. आइएस ने फ्रांस और बेल्जियम को भी धमकाया है.

Next Article

Exit mobile version