न्यूयॉर्क: अमेरिका आधारित एक सिख अधिकार समूह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने भारत से धार्मिक और नस्ली सहिष्णुता को बढावा देने की अपील की थी. ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने नई दिल्ली में छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर ओबामा की सराहना की। ओबामा ने कहा था कि भारत तब तक सफल रहेगा जब तक वह धर्म के आधार पर नहीं बंटता है.
Advertisement
सिख संगठन ने ओबामा के धार्मिक सहिष्णुता वाले बयान का स्वागत किया
न्यूयॉर्क: अमेरिका आधारित एक सिख अधिकार समूह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने भारत से धार्मिक और नस्ली सहिष्णुता को बढावा देने की अपील की थी. ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने नई दिल्ली में छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर ओबामा […]
एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति ओबामा की ओर से भारत को धार्मिक स्वतंत्रता पर दी गई बेशकीमती सीख का सम्मान करते हैं तथा अमेरिकी सिखों की आवाज बनने को लेकर हम उनकी सराहना करते हैं.’’
इस संगठन ने एक ऑनलाइन याचिका के जरिए ओबामा से आग्रह किया था कि वह भारत सरकार से सवाल करें कि भारतीय संविधान में सिखों को हिंदू को क्यों बताया गया है. इय याचिका पर 125,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए तथा इसको लेकर व्हाइट हाउस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement