कान में गहनों की चोरी के मामले में होटल का सुरक्षा स्टाफ जांच के दायरे में

कान : फ्रांस के कान शहर में पिछले हफ्ते हुई 13.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के गहनों की चोरी के बाद आलीशान होटल कार्लटन की सुरक्षा जांच के दायरे में आ गई है.कल एक पुलिस सूत्र ने कहा, कहीं न कहीं होटल के प्रबंधकों ने थोड़ी लापरवाही बरती थी. उन्होंने कहा कि कार्लटन की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:36 AM

कान : फ्रांस के कान शहर में पिछले हफ्ते हुई 13.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के गहनों की चोरी के बाद आलीशान होटल कार्लटन की सुरक्षा जांच के दायरे में आ गई है.

कल एक पुलिस सूत्र ने कहा, कहीं न कहीं होटल के प्रबंधकों ने थोड़ी लापरवाही बरती थी. उन्होंने कहा कि कार्लटन की सुरक्षा प्रणाली थोड़ी पुरानी थी.

पुलिस ने कहा कि उसे इस बात की सूचना नहीं दी गई कि एक इस्राइली अरबपति लेव लेवीव के स्वामित्व वाला एक समूह इस होटल में असाधारण हीरों की एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है.

प्रदर्शनी होटल में एक ऐसी इकाई में लगाई गई जिसकी सड़क तक सीधी पहुंच है.

एक सूत्र के अनुसार ज्वेलरी हाउस लेवीव प्रदर्शनी के लिए अपने खुद के सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल कर रहा था.

कार्लटन ने घटना के लिए कोई भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. इसके निदेशकफ्रैंकोइस शोपिने ने एक ई मेल में कहा कि :इस घटना में :होटल के किसी भी ग्राहक या स्टाफ का कोई हाथ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version