Plane crash: 24 घंटों में तीन विमान हादसे से दहली दुनिया, 179 लोगों की मौत

Plane crash: पूरी दुनिया शनिवार देर रात और रविवार को हुए तीन विमान हादसों से दहल गई है. हादसे में करीब 179 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और नार्वे में हुए विमानों में पूरी दुनिया हिल गई है.

By Pritish Sahay | December 29, 2024 9:19 PM

Plane crash: बीते 24 घंटों में तीन बड़े विमान हादसे से पूरी दुनिया दहल गई है. इस साल के आखिरी महीने के अंतिम सप्ताह में विमान हादसों ने पूरी दुनिया को गमगीन कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और नार्वे के विमानों में हुए हादसे से पूरी दुनिया हिल गई है. पहला विमान हादसा दक्षिण कोरिया में हुआ. मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान हादसे में करीब 179 लोगों की मौत होने की खबर है. इस साल के बड़े विमान हादसों में से यह एक है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में हवाई अड्डे पर उतरते समय यात्री विमान में आग लग गई, जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया.

करीब 179 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि बोइंग 737-800 जेट विमान 15 साल पुराना था. फ्लाइट बैंकॉक से लौट रहा था. विमान में कुल 181 यात्री सवार थे. हादसे में करीब 179 लोगों की मौत होने की खबर है. मरने में अभी तक 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं. 11 अन्य लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टर तैनात ने काफी देर मशक्कत किया. विमान हादसे के बाद मुआन हवाई अड्डे का रनवे एक जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. हादसे को लेकर मुआन में आपातकालीन अधिकारियों का कहना है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने के कारण हादसा हुआ.

कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर विमान हादसा

कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर भी शनिवार देर रात एक विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. लैंडिंग के समय विमान का लैंडिंग गियर टूट गया था, जिसके बाद विमान लैंडिंग करते समय रनवे से टकरा गया. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

नॉर्वे के ओस्लो एयरपोर्ट पर विमान हादसा

नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. शनिवार देर रात केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस का विमान उड़ान भरा था. 737-800 विमान ओस्लो एयरपोर्ट से एम्स्टर्डम की ओर जा रहा था. रास्ते में ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान को ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. हालांकि हादसे में किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Also Read: Look Back 2024: मनमोहन सिंह से लेकर रतन टाटा तक, साल 2024 में अलविदा कह गईं ये हस्तियां

Next Article

Exit mobile version