-
तीन हजार साल पुरानी तलवार मिली
-
तलवार के ज्यादातर हिस्से अबतक हैं सुरक्षित
-
परंपरा के तहत किया गया था दफ़्न
डेनमार्क में 3 हजार साल पुरानी एक तलवार मिली है. इस तलवार को देखकर वहां के पुरातत्व विभाग के लोग भी हैरान है. इतनी पुरानी तलवार अबतक सुरक्षित है. तलवार में लगाया गया लकड़ी औऱ सींग जिससे तलवार पकड़ने में आसानी होता है वह भी अबतक ठीक है . इस खोज को मुख्य जांचकर्ता जेस्पर हांसेन ने बड़ी बताते हुए कहा, यह खास है क्योंकि इतनी प्राचीन तलवार आज भी सुरक्षित है.
इस तलवार को डेनमार्क में तीसरे सबसे बड़े द्वीप वेस्ट फूनने के हारे में खुदाई के दौरान पाया गया है. इस कांसे को जोड़ने के लिए लगी सींग और लकड़ी इसे औऱ खूबसूरत बना रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह अलंकृत है और माना जा रहा है कि इस एक पुरानी परंपरा औऱ प्रथा के तहत दफनाया गया है. इसे दफनाने से पहले इसे सुरक्षित रखने के लिए खास तरह का लेप भी तैयार किया जाता था. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस वजह से तलवार अबतक इतनी सुरक्षित है कि 3 हजार साल बीत जाने के बाद भी इतनी सुरक्षित है.
Also Read: NOTA को मिले ज्यादा वोट तो क्या करना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पूछा ?
यह खुदाई किसी खोज के लिए नहीं की जा रही थी . इस इलाके से गैस पाइप लाइन गुजरने वाली थी इस काम के लिए खुदाई की जा रही थी जिसमें यह तलवार मिली. पिछले साल भी म्यूजियम ने इस इलाके में 60 किमी का इलाका सुरक्षित किया गया था. यह तलवार उसे इलाके के अंतिम छोर पर मिली है. लगभग तीन हजार साल पहले तैयार दफनाये गये इस तलवार में कई ऑर्गेनिक मटिरियल अभी भी पूरी तरह से बने हुए हैं.
Also Read: Viral Video : महाराष्ट्र के ऑटो ड्राइवर का जोरदार लावणी डांस, देखें वीडियो
यह तलवार कांसा, तांबा और टिन से मिलकर बनी है. उस समय यह बड़ी खोज थी और इसी वजह से तलवार मजबूत नबती थी . कांसे के इस्तेमाल के इतिहास पर नजर डाले तो सर्बिया में इसे 7 हजार साल पहले इस्तेमाल किया जाता था. उस समय मध्य यूरोप से कांसे का आयात किया जाता था. इसी से हथियार और जरूरी सामान बनते थे. इस खोज को लेकर वहां के लोगों में भी उत्साह है.