डॉक्टर ने जिस मासूम को मृत कर दिया था घोषित, ताबूत के अंदर जाते ही अचानक हिलाने लगी आंख, जानिए पूरा मामला

मैक्सिको में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां तीन साल के बच्ची को डॉक्टर ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था. वह अचानक अपने अंतिम संस्कार के दिन जिंदा हो गई. इस मंजर को जिसने भी देखा हैरान रह गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 3:34 PM
an image

कहते है ना जन्म और मरण भगवान के हाथों में होता है. आपने कई सारी ऐसी घटनाएं देखी या फिर पढ़ी होंगी, जिसमें श्मशान घाट में किसी मृत का अंतिम संस्कार हो रहा होता है और वह अचानक जाग जाता है. ऐसा ही एक वाक्या मेक्सिसो में भी देखने को मिला, जहां डॉक्टरों की ओर से गलती से मृत घोषित कर दिए जाने के बाद तीन साल की बच्ची अपने ही अंतिम संस्कार में अचानक जाग गई. इस मंजर को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

मौत के बाद अचानक जिंदा हुई बच्ची

स्थानीय प्रकाशन एल यूनिवर्सल के मुताबिक यह घटना 17 अगस्त को मैक्सिको में हुई थी. लड़की की मां, कैमिला रोक्साना मार्टिनेज मेंडोजा ने स्थानीय अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि उन्होंने मुझे बताया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि गृहनगर विला डी रामोस में पेट दर्द, उल्टी और बुखार का अनुभव होने के बाद परिवार बच्ची को अस्पताल ले गया था.

बच्ची के इलाज में डॉक्टर ने की लापरवाही

स्थानीय बाल रोग विशेषज्ञ ने लड़की की मां को बच्ची को बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन साथ ही डॉक्टर ने तीन साल की बच्ची को डिस्चार्ज करते समय पैरासिटामोल की प्रिस्क्रिप्शन भी दी. मां ने एल यूनिवर्सल को बताया कि कैमिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद वह उसे दूसरे डॉक्टर के पास ले गई. वहां उसे दूसरी दवा दी गई और मां से बच्चे को फल और पानी देने के लिए कहा. हालांकि, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद परिवार ने लड़की को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया.

ताबूत के अंदर अचानक जिंदा मिली बच्चा

न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची को ऑक्सीजन लगाने में काफी वक्त लगा दिया. जिसके बाद डाक्टर ने बच्ची के नसों को चेक किया और उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बच्ची की मौता का कारण डिहाइड्रेशन को बताया. अगले दिन, जब अंतिम संस्कार किया गया, तो सुश्री मेंडोजा ने देखा कि उनकी बेटी के ताबूत में एक कांच के पैनल में भाप जैसा था. हालांकि वहां के लोग ने मां का यकीन नहीं किया. जिसके बाद छोटी लड़की की दादी ने कैमिला की आंखों को हिलते हुए देखा और चेक कर पता चला कि उसकी नब्ज चल रही है.

Also Read: PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में SC का आया फैसला, कहा- SSP जरूरी कार्रवाई करने में विफल रही…
बच्ची को दोबारा डॉक्टर ने मृत किया घोषित

पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मासूम को तुरंत बाद फिर से एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मां ने अब उन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया था. महिला ने एल यूनिवर्सल से कहा कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं रखती है, लेकिन चाहती है कि उन पर आरोप लगाया जाए ताकि “ऐसा दोबारा न हो”.

Exit mobile version