पाकिस्तान के आर्थिक अस्तित्व के लिए आतंकवाद का खात्मा जरुरी : शरीफ

लाहौर: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर आतंकवाद के खिलाफ लडाई जीतेगा और साथ ही उन्होंने इसे देश के आर्थिक अस्तित्व से जोडा और उर्जा संकट से उबरने का संकल्प लिया. पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी बल की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 5:32 PM

लाहौर: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर आतंकवाद के खिलाफ लडाई जीतेगा और साथ ही उन्होंने इसे देश के आर्थिक अस्तित्व से जोडा और उर्जा संकट से उबरने का संकल्प लिया.

पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी बल की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘देश की सभी संस्थाएं आतंकवाद के खिलाफ लडाई को लेकर एकजुट हैं. हम किसी भी कीमत पर इसे जीतेंगे क्योंकि यह हमारे आर्थिक अस्तित्व का मामला है. यह भविष्य की पीढियों के लिए भी अस्तित्व का मामला है. यह पूरे देश की लडाई है.’’ समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ भी मौजूद थे.शरीफ ने कहा कि बीते 16 दिसंबर को तालिबान के हमले में स्कूली बच्चों के मारे जाने की घटना के बाद आतंकवाद का खात्मा करने के सरकार के संकल्प में मजबूती आई है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपनी सरजमीं से आतंकवाद की समस्या का खात्मा करेंगे. पेशावर के स्कूली बच्चों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर आतंकवाद के खात्मे के हमारे संकल्प को मजबूती दी है.’’ शरीफ ने देश में उर्जा संकट को भी दूर करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि 2018 में उनकी सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले देश में गैस और बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सरकार के कार्यकाल में उर्जा संकट पर पार पा लेंगे और पाकिस्तान आर्थिक प्रगति के पथ पर वापस आ जाएगा.’’

Next Article

Exit mobile version