इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने देश के दक्षिण सिंध प्रांत में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति आज शोक व्यक्त किया है. कल हुए इस विस्फोट में 61 लोगों की जान गई थी, जबकि घायलों में से कई अब भी नाजुक स्थिति में हैं.
Advertisement
आत्मघाती विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति पाक ने जताया शोक
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने देश के दक्षिण सिंध प्रांत में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति आज शोक व्यक्त किया है. कल हुए इस विस्फोट में 61 लोगों की जान गई थी, जबकि घायलों में से कई अब भी नाजुक स्थिति में हैं. शिया मस्जिद में विस्फोट के वक्त इसमें […]
शिया मस्जिद में विस्फोट के वक्त इसमें लगभग 400 लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री जाम मेहताब ने बताया कि इस हमले में 61 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं. एसएसपी साकिब मेनन ने कहा कि एक अज्ञात हमलावर का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य भागों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में सात किलोग्राम तक के घातक आरडीएक्स विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.सिंध के मुख्यमंत्री ने उस स्थान का दौरा किया, जहां विस्फोट किया गया और मृतकों के परिजनों को बीस बीस लाख रपए मुआवजा देने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement