Advertisement
ISIS ने जापानी पत्रकार केंजी गोटो का सिर कलम किया, वीडियो जारी
आतंकी संगठन आइएसआइएस ने पिछले सप्ताह बंधक बनाये गये दो जापानियों में दूसरे जीवित बचे बंधक की भी हत्या कर दी. इससे पहले एक की हत्या पिछले सप्ताह ही कर दी गयी थी. ताजा हत्या का भी आइएस ने एक वीडियो जारी किया. आतंकियों ने इन दोनों जापानी बंधकों की रिहाई के लिए उतनी ही […]
आतंकी संगठन आइएसआइएस ने पिछले सप्ताह बंधक बनाये गये दो जापानियों में दूसरे जीवित बचे बंधक की भी हत्या कर दी. इससे पहले एक की हत्या पिछले सप्ताह ही कर दी गयी थी. ताजा हत्या का भी आइएस ने एक वीडियो जारी किया. आतंकियों ने इन दोनों जापानी बंधकों की रिहाई के लिए उतनी ही राशि की मांग की थी, जितनी राशि जापान ने आइएस के आतंकवाद से प्रभावित राष्ट्रों को मदद के लिए दी थी, लेकिन जापान की सरकार आतंकियों के इस मांग के सामने नहीं झुकी. आतंकियों ने पत्रकार केंजी गोटो की हत्या कर दी और इस संबंध में वीडियो जारी किया.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इस हत्या की तीखी निंदा की है. उन्होंने आइएस के खिलाफ दुनिया भर के देशों से एकजुट होने का आह्वान किया है और केंजी को न्याय दिलाने की मबात कही.
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि आतंकियों का यह कृत्य काफी घृणित है, मैं आतंकियों को कभी माफ नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि जापान अन्य देशों के खिलाफ मिल कर आतंकियों के खिलाफ लड़ेगा और मारे गये बेकसूर लोगों को इंसाफ दिलायेगा. शनिवार को ही इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उसने जापानी पत्रकार का सिर कलम कर दिया और एक वीडियो जारी किया, जिसमें जापानी पत्रकार केंजी गोटो का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.
इससे हफ्ते भर पहले आतंकियों ने एक अन्य बंधक हारूना युकावा का सिर कलम कर दिया था और इस संबंध में भी वीडियो जारी किया था. इन दोनों की रिहाई के बदले इस्लामिक स्टेट ने 20 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी थी. केंजी गोटो के एक प्रसिद्ध पत्रकार व फिल्म निर्माता थे, वे पिछले साल अक्तूबर में सीरिया गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement