यांगून : म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता और पूर्व कैदी आंग सान सू की के घर के सामने लगा लोहे का दरवाजा नीलाम होगा. यह दरवाजा उन्हें समर्थकों की भीड़ से अलग करता था और वह वहां से देश के तत्कालीन सैन्य शासन को चुनौती देने वाले भाषण देती थीं.
सोए न्यूनत इस दरवाजे के मौजूदा मालिक हैं. उन्होंने आज कहा कि इसके लिए शुरुआती बोली दो लाख अमेरिकी डॉलर होगी.
नीलामी से मिले धन को आंग सान सू की को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के मुख्यालय का निर्माण कराने के लिए दिया जाएगा.
69 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता सू की लंदन से लगभग 27 साल पहले झील के किनारे बने अपनी मां के घर में स्थायी तौर पर रहने आ गई थीं.