बीजिंग : सुषमा की अपने रुसी समकक्ष लावरोव के साथ मुलाकात, दोस्ती और मजबूत करने पर रहा जोर
बीजिंग : रुस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की आज होने वाली बैठक से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने रुसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव से मुलाकात की. बैठक में हिस्सा लेने के लिए लावरोव सीधे हवाईअड्डे से पहुंचे. इस दौरान नव नियुक्त विदेश सचिव एस जयशंकर भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि एक […]
बीजिंग : रुस, भारत, चीन के विदेश मंत्रियों की आज होने वाली बैठक से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने रुसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव से मुलाकात की.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए लावरोव सीधे हवाईअड्डे से पहुंचे. इस दौरान नव नियुक्त विदेश सचिव एस जयशंकर भी उपस्थित थे.
अधिकारियों ने बताया कि एक घंटे से ज्यादा की वार्ता में दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया. अगले दशक में भारत-रुस भागीदारी मजबूत करने के मकसद से पिछले साल रुसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के भारत दौरे के दौरान जारी दृष्टिकोण पत्र द्रुझबा-दोस्ती पर वार्ता केंद्रित रही.
दस्तावेज ऊर्जा, तकनीक और नवोन्मेष, विस्तारित आर्थिक भागीदारी और वैश्विक व्यवस्था तथा विश्व शांति में सहयोग बढाने पर केंद्रित है.
स्वराज और लावरोव दोनों आपसी सहयोग की पहलों पर चर्चा के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
स्वराज 31 जनवरी को यहां पहुंची थी. वह आज ‘विजिट ऑफ इंडिया ईयर’ कार्यक्रम के शुभारंभ में हिस्सा लेंगी. उनकी चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ भी बैठक होगी.