नेता के सिर मुंडाने से सिख नाराज
सिंगापुर: आम चुनावों में धन के प्रयोग के विरोध में मलेशिया के उत्तरी शहर जॉर्ज टाउन स्थित एक चीनी मंदिर में सिर मुंडाने वाले एक स्थानीय सिख नेता से वहां का सिख समुदाय नाराज हो गया है. आम चुनावों में धन के उपयोग के विरोध में दातुक केरामत राज्य सीट से उम्मीदवार जगदीप सिंह देव […]
सिंगापुर: आम चुनावों में धन के प्रयोग के विरोध में मलेशिया के उत्तरी शहर जॉर्ज टाउन स्थित एक चीनी मंदिर में सिर मुंडाने वाले एक स्थानीय सिख नेता से वहां का सिख समुदाय नाराज हो गया है.
आम चुनावों में धन के उपयोग के विरोध में दातुक केरामत राज्य सीट से उम्मीदवार जगदीप सिंह देव ने आम चुनावों में प्रचार कर रहे दूसरे चीनी उम्मीदवारों के साथ मिलकर जॉर्ज टाउन के केक लोक सी मंदिर में अपना सिर मुंडा लिया.लेकिन देश का सिख समुदाय जगदीप के इस कदम से नाराज हो गया है. जगदीप मलेशिया के प्रतिष्ठित वकील और विपक्षी नेता करपाल सिंह के बेटे हैं.मलेशिया में आज आम चुनाव हो रहे हैं.
गुरुद्वारा साहिब कंगर के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने जगदीप के इस कदम को सिख पंथ का अपमान करार दिया जिसमें केश काटने या सिर मुंडाने को सही नहीं माना जाता.प्रीतपाल ने कहा कि जगदीप धन की राजनीति के खिलाफ अपने आंदोलन को आगे ले जाने के लिए अपने ही धर्म के मूल सिद्धांतों को भूल गए.
द न्यू स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार प्रीतपाल ने कहा, ‘‘बिना किसी चिकित्सकीय कारण के, अपने केश कटवाना या सिर मुंडाना अस्वीकार्य है. यह तब और गलत है जब उनके जैसा जन नेता ऐसा करे.’’ प्रीतपाल ने कहा, ‘‘अपनी नाराजगी जाहिर करने के कई और तरीके हैं. एक सिख होने के नाते यह उनका सामुदायिक कर्तव्य है कि वह सिखों और अपने धर्म को लेकर संवेदनशील हों.’’