जॉर्डन के फौजी पायलट को दम टूटने तक आग में जलाते रहे आइएस आतंकी, जॉर्डन ने कहा बदला लेंगे

बेरुत : इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें जार्डन के पायलट मुआथ अल-कसीसबेह उर्फ मोआज (26) को जिंदा जलाते हुए दिखाया गया. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे पिंजरे में बंद करने के बाद उस पर पेट्रोल डाला गया और उसे जिंदा जला दिया गया. 22 मीनट के इस वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 12:28 AM

बेरुत : इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें जार्डन के पायलट मुआथ अल-कसीसबेह उर्फ मोआज (26) को जिंदा जलाते हुए दिखाया गया. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे पिंजरे में बंद करने के बाद उस पर पेट्रोल डाला गया और उसे जिंदा जला दिया गया. 22 मीनट के इस वीडियो में कसीसबेह को जिंदा जलाने से पहले एक टेबल में बैठा दिखाया गया. जिसमें वह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर बातचीत कर रहा है. इस वीडियो में कसीसबेह को नारंगी रंग का ड्रेस पहन रखा है जो अक्सर हत्या के पहले आइएस के बंधक पहने नजर आते हैं.

इधर, समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, जॉर्डन ने अपने पायलट की हत्या के बाद जेल में बंद दो जेहादियों को फांसी की सजा दे दी है. इसमें से एक महिला जिहादी है, जिसका नाम साजिदा अल रिसवई है.

गौरतलब है कि आइएसने कसीसबेह की हत्या से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें 24 घंटे के अंदर आतंकी रिशवी को न छोड़े जाने पर जापानी पत्रकार केंजी गोतो और जार्डन के पायलट कसीसबेह की हत्या की धमकी दी थी. रिशवी 2005 में एक आत्मघाती आतंकी हमले से जुड़े होने के आरोप में जार्डन की जेल में बंद है. इससे पहले आइएसने दो जापानी बंधकों की रिहाई के बदले जापान सरकार से 20 करोड़ डॉलर (करीब 12.3 अरब रुपये) की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर उन्होंने बंधक को मार डाला. बाद में ताजा वीडियो में आतंकियों ने पैसे की मांग को हटाकर जापान और जार्डन के दो बंधकों के बदले आतंकी रिशवी की रिहाई की मांग करते हुए 24 घंटे की मोहलत दी थी.
इस हत्या से पहले इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ट्विटर पर अपने समर्थकों से हत्या के तरीके पूछे थे. आइएसजानना चाहता था कि कैसे इस बंधक को ज्यादा से ज्याद दर्दनाक मौत दी जाए. समर्थकों ने भी कई दर्दनाक हत्या के तरीके बताये और कई ने लोगों ने इसे साझा किया इतना ही नहीं ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड किया था. द इंडिपेंडेंट में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, एक हजार से ज्यादा समर्थकों ने इस हैशटैग को शेयर किया. कई समर्थकों ने तस्वीरों और ग्राफिक्स आदि के जरिये पायलट को मारने के तरीके सुझाए थे. ज्यादातर लोगों ने उसे जिंदा जलाने से लेकर उस पर बुलडोजर चलाने तक की सलाह दी गई थी. संभव है कि इस प्रकिया में आग से जला कर मौत देने वाले लोग ज्यादा हो और आइएस ने अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए एक नया ट्रेड सेट किया हो.

Next Article

Exit mobile version