ताइवान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम आठ मरे

ताइपे (ताइवान) : ताइवान की राजधानी ताइपे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक छोटा व्यावसायिक विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गये हैं और अबतक 10 लोग को जीवित बचाने में कामयाबी मिली है. इस विमान पर कुल 58 लोग सवार थे, जिसमें दो पायलट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:21 AM
ताइपे (ताइवान) : ताइवान की राजधानी ताइपे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक छोटा व्यावसायिक विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गये हैं और अबतक 10 लोग को जीवित बचाने में कामयाबी मिली है. इस विमान पर कुल 58 लोग सवार थे, जिसमें दो पायलट भी शामिल हैं.
ताइवानी समय के अनुसार, बुधवार सुबह 10.55 बजे विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया और वह ताइपे नदी में गिर गया. ताइवान की केंद्रीय न्यूज एजेंसी ने मीडिया से कहा है कि इस दुर्घटना में अबतक 10 लोगों को बचा लिया गया है और राहत व बचाव अभियान जारी है.
फ्रांस निर्मित एटीआर – 72 नामक इस विमान में सवाल 58 लोगों में 53 यात्री थे. नदी में डूबने से पहले यह विमान एक पुल से टकराया था.
वहीं,टेलीविजन की खबरों के अनुसार, 17 लोगों को बचा लिया गया है और दर्जनों लोग विमान के अंदर फंसे हैं. खबरों में कहा गया है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72..600 टबरेप्रॉप विमान घरेलू उड़ान पर था और यह एक पुल से टकराने के बाद नदी में गिर गया.
खबरों में यह भी कहा गया कि बचावकर्मी विमान में फंसे यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. टीवी पर दिखाया गया है कि बचाव कर्मी मलबे के पास खडे हैं और रस्सियों की मदद से विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. दो बच्चों सहित जिन लोगों को बचाया गया, उन्हें छोटी नौकाओं में बिठा कर किनारे लाया गया.
खबरों के अनुसार, बचाए गए लोगों में से कुछ को स्ट्रेचर पर डाला गया और फिर सभी को अस्पताल ले जाया गया. ताइवान आपात सेवाओं के अधिकारी प्रतिक्रिया के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए. यह हादसा अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ. हादसे से कुछ ही मिनट पहले विमान ने ताइपे के सोंगशान हवाईअड्डे से किनमेन द्वीप के लिए उड़ान भरी थी. पिछले साल जुलाई में ट्रांसएशिया की एक अन्य घरेलू उडान तूफान के कारण ताइवान के पेंगु द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे 48 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version