सीरिया के हथियार डिपो में विस्फोट, कम से कम 40 मरे

दमिश्क: सीरिया में विपक्षी समूह और निवासियों ने बताया कि मध्य सीरिया के होम्स शहर में गुरुवार को सरकारी नियंत्रण वाले विभिन्न जिलों पर रॉकेट हमले हुए. इन हमलों के कारण हथियार डिपो में हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं. विस्फोटों के कारण आसमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 1:18 AM

दमिश्क: सीरिया में विपक्षी समूह और निवासियों ने बताया कि मध्य सीरिया के होम्स शहर में गुरुवार को सरकारी नियंत्रण वाले विभिन्न जिलों पर रॉकेट हमले हुए. इन हमलों के कारण हथियार डिपो में हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं.

विस्फोटों के कारण आसमान में आग के गोले उठते दिखायी दिए जिससे निवासियों में तफरा-तफरी मच गई तथा काफी नुकसान हुआ. वहां मौजूद निवासियों में ज्यादातर राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक हैं.

एक निवासी ने बताया कि विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं. धमाके से धरती दहल गई और उससे उठे धूल और धूएं के गुबार को दूर से देखा जा सकता था. कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में होम्स के पड़ोस के इलाकों में आग का गुबार देखा जा सकता था.

Next Article

Exit mobile version