बरामद किया ईसा मसीह के क्रॉस का टुकड़ाः पुरातत्वविदों का दावा
वॉशिंगटन: एक पुराने गिरजाघर की जगह पर खुदाई कर रहे तुर्की के पुरातत्वविदें ने पत्थर की एक तिजोरी को ढूंढ निकाला है. पुरातत्वविदें का दावा है कि तिजोरी में एक ऐसी चीज है जो उस क्रॉस का हिस्सा हो सकती है जिस पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. तुर्की के अखबार अनादोलु […]
वॉशिंगटन: एक पुराने गिरजाघर की जगह पर खुदाई कर रहे तुर्की के पुरातत्वविदें ने पत्थर की एक तिजोरी को ढूंढ निकाला है. पुरातत्वविदें का दावा है कि तिजोरी में एक ऐसी चीज है जो उस क्रॉस का हिस्सा हो सकती है जिस पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.
तुर्की के अखबार अनादोलु की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि काले सागर के पास सिनॉप प्रांत के बेलेटलर गिरजाघर की खुदाई के दौरान क्रॉस के हिस्से की तरह लगने वाली चीज बरामद की गयी. तुर्की की मिमार सिनान यूनिवर्सिटी ऑफ फाइन आर्टस् में कला इतिहासकार और पुरातत्ववेत्ता प्रोफेसर गुलगुन कोरोग्लू को वह पत्थर मिला जिस पर क्रॉस बने हुए थे.
खुदाई की अगुवाई कर रही प्रोफेसर कोरोग्लू ने कहा, हमें तिजोरी में एक पवित्र चीज मिली. यह क्रॉस का एक हिस्सा है और हमारा मानना है कि यह उसी क्रॉस का हिस्सा है जिस पर ईसा मसीह को सूली चढ़ाया गया था. हुर्रियत डेली न्यूज ने कोरोग्लू के हवाले से बताया, पत्थर की यह तिजोरी हमारे लिए काफी अहमियत रखती है. इसका एक इतिहास है और हमारी ओर से खोजी गयी अब तक की सबसे कलात्मक वस्तु है.एनबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तिजोरी को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.