न्यूयार्क : न्यूयार्क में पटरी पर फंसी एक एसयूवी कार के यात्रियों से भरी एक ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई जिसमें भारत में जन्मा एक 41 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है. ट्रेन की चपेट में आने के समय इस कार में आग लगी हुई थी.
मंगलवार की शाम एक कार के एक मेट्रो नार्थ ट्रेन की चपेट में आने की घटना में आदित्य तोमर की पहचान एक पीडित के रुप में हुई है. भारत में जन्मे तोमर कनेक्टिकट के डैनबरी में रहते थे और मैनहटन में वित्तीय कंपनी जेपी मार्गन में कार्यरत थे.
डैनबरी के मेयर मार्क बागटन ने कहा कि वेस्टचेस्टर काउंटी के कार्यकारी अधिकारी रोब अस्टोरिनो ने उन्हें बुलाकर बताया कि तोमर की हादसे में मौत हो गई.
बागटन ने कहा कि उन्होंने तोमर की पत्नी से बात करके संवेदना जताई और परिवार को मदद की पेशकश की. डैनबरी न्यूज टाइम्स की एक खबर में उनके एक रिश्तेदार के हवाले से बताया गया है कि वह डैनबरी में अपनी पत्नी रेशमा के साथ रहते थे और उनका कोई बच्चा नहीं था.