15 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुचेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना

नयी दिल्ली : श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना 15 फरवरी से चार दिन की यात्र पर भारत आयेंगे. पिछले महीने श्रीलंका के सत्ता पर काबिज होने वाले सिरीसेना की यह पहली विदेश यात्र होगी. सिरीसेना को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की ओर झुकाव रखने वाला श्रीलंकाई राजनेता माना जाता है. विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:17 AM
नयी दिल्ली : श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना 15 फरवरी से चार दिन की यात्र पर भारत आयेंगे. पिछले महीने श्रीलंका के सत्ता पर काबिज होने वाले सिरीसेना की यह पहली विदेश यात्र होगी. सिरीसेना को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की ओर झुकाव रखने वाला श्रीलंकाई राजनेता माना जाता है. विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने कहा कि सिरीसेना की यात्र के दौरान आपसी हित के मुद्दों और शांति बहाली की प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.
भारत और श्रीलंका करीबी पड़ोसी देश हैं. इसलिए जब दोनों नेता मिलेंगे तो आपसी हितों पर बातचीत करेंगे. उन सभी मुद्दों पर वार्ता होगी जो दोनों राष्ट्रों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं. सिरीसेना ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत से रिश्तों को सुधारने को प्राथमिका दी है. इसलिए उनकी यात्र कई मायने में अहम हैं.
हाल के सालों में भारत और श्रीलंका के द्विपक्षीय रिश्तों में कई कारणों से खटास आयी है. खास कर अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ श्रीलंका सरकार द्वारा राजनैतिक सुलह के लिए कोई काम नहीं करना, भारतीय मछुआरों का श्रीलंका में बार-बार पकड़ा जाना और राजपक्षे सरकार का चीन की तरफ झुकाव. इन सभी मुद्दों पर नयी दिल्ली में विस्तार से चर्चा होगी. श्रीलंकाई राष्ट्रपति के दौरे के दौरान भारत द्वारा श्रीलंका में चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जायेगी. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद में मार्च सत्र में पेश किये जाने वाले श्रीलंका के खिलाफ रिपोर्ट के संदर्भ में श्रीलंका के राष्ट्रपति इस दौरे पर भारत का सहयोग भी मागेंगे.

Next Article

Exit mobile version