19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका : तमिल समुदाय के साथ मेल-मिलाप के लिए राष्ट्रपति सिरिसेना ने बनाई टास्क फोर्स

कोलंबो : श्रीलंका की नई सरकार ने अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ मेल-मिलाप स्थापित करने के लिए संबंधित मुद्दों की पहचान के लिए और देश में जातीय समानता स्थापित करने को लेकर उपाय सुझाने के मकसद से एक विशेष तरह के राष्ट्रपति कार्य बल की स्थापना करने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रजिथा […]

कोलंबो : श्रीलंका की नई सरकार ने अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ मेल-मिलाप स्थापित करने के लिए संबंधित मुद्दों की पहचान के लिए और देश में जातीय समानता स्थापित करने को लेकर उपाय सुझाने के मकसद से एक विशेष तरह के राष्ट्रपति कार्य बल की स्थापना करने का फैसला किया है.
मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रजिथा सेनारत्ने ने कहा कि मेल-मिलाप स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति कार्य बल यानि प्रेसिडेंशियल टास्क फोर्स ऑन रिकनसिलिएशन (पीटीएफआर) मेल-मिलाप स्थापित करने के लिए उन मुद्दों की पहचान करेगा जिसपर तुरंत समाधान की जरुरत है.
सेनारत्ने ने कहा कि पीटीएफआर इस मुद्दे पर नागरिकों से मिलने वाले प्रस्तावों पर भी विचार करेगा. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जातीय मेल-मिलाप के लक्ष्य को प्राप्त करने में हो रही देरी की आलोचना की थी.
63 वर्षीय सिरिसेना ने वर्ष 2009 में लिट्टे के साथ लगभग तीन दशक के संघर्ष के अंत के बाद समुदायों को ‘दिल और दिमाग’ से एकजुट करने में असफल रहने के लिए अपने पूर्ववर्तियों की आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें