मंगल पर पानी पहले के अनुमान से कहीं अधिक अम्लीय : नासा

वाशिंगटन : नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा मंगल के पर्वत से लिए गए एक नये नमूने से संकेत मिलता है कि वहां का पानी माउंट शार्प से लिए पहले के नमूने से कहीं अधिक अम्लीय है. माउंट शार्प एक परतदार चट्टान है. रोवर ने एक नई तरह की सुराख तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मोजावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:37 PM
वाशिंगटन : नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा मंगल के पर्वत से लिए गए एक नये नमूने से संकेत मिलता है कि वहां का पानी माउंट शार्प से लिए पहले के नमूने से कहीं अधिक अम्लीय है.
माउंट शार्प एक परतदार चट्टान है. रोवर ने एक नई तरह की सुराख तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मोजावे 2 नाम की एक चट्टान के चूर्ण के नमूने एकत्र किए.
गौरतलब है कि क्यूरोसिटी गेल क्रेटर में अन्य स्थानों की जांच करने के दो साल बाद माउंट शार्प के आधार स्थल पर पांच महीने पहले पहुंचा था.
अरीजोना स्थित टक्सन के प्लेनेटरसी साइंस इंस्टीट्यूट के उप प्रधान जांचकर्ता डेविड वनीमन ने कहा, नये नमूने के हमारे शुरुआती आंकलन के मुताबिक इसमें कांफीडेंस हिल से कहीं अधिक ‘जेरोसाइट’ है.

Next Article

Exit mobile version