टेक्सास में मृत्युदंड देने के लिए दी जाने वाली दवा की कमी
हंट्सविले : मृत्युदंड देने के मामले में देश के सबसे सक्रिय राज्य टेक्सास में उस दवा की मात्र कम होती जा रही है जिसके जरिए अपराधियों को मौत की सजा दी जाती है.टेक्सास आपराधिक न्याय विभाग ने कल कहा कि पेंटोबारबिटल की जो मात्राबची है उसे इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि सितंबर में है और […]
हंट्सविले : मृत्युदंड देने के मामले में देश के सबसे सक्रिय राज्य टेक्सास में उस दवा की मात्र कम होती जा रही है जिसके जरिए अपराधियों को मौत की सजा दी जाती है.टेक्सास आपराधिक न्याय विभाग ने कल कहा कि पेंटोबारबिटल की जो मात्राबची है उसे इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि सितंबर में है और इसका कोई विकल्प तलाशा नहीं गया है.
राज्य में अगले महीने दो लोगों को मौत की सजा दी जानी है लेकिन यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि उनकी सजा देने की तिथि स्थगित की जाएगी या नहीं. राज्य इस वर्ष में पहले ही 11 लोगों को मृत्युदंड दे चुका है और आगामी महीनों में कम से कम सात अन्य लोगों को मौत की सजा दी जानी है.एजेंसी के प्रवक्ता जेसन क्लार्क ने कहा, हम पेंटोबारबिटल के इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि के निकल जाने के बाद मौजूदा आपूर्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हम इस समय सभी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.