Advertisement
सुरक्षा परिषद की आईएस समूह की फंडिंग को खत्म करने की योजना
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की योजना अगले सप्ताह एक ऐसा प्रस्ताव पारित करने की है, जिसका लक्ष्य इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को तेल, दुर्लभ वस्तुओं की तस्करी और फिरौतियों से मिलने वाले धन पर रोक लगाना है. राजनयिकों ने यह जानकारी दी. रुस द्वारा तैयार प्रस्ताव के मसौदे को गोपनीय चर्चाओं से […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की योजना अगले सप्ताह एक ऐसा प्रस्ताव पारित करने की है, जिसका लक्ष्य इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को तेल, दुर्लभ वस्तुओं की तस्करी और फिरौतियों से मिलने वाले धन पर रोक लगाना है. राजनयिकों ने यह जानकारी दी. रुस द्वारा तैयार प्रस्ताव के मसौदे को गोपनीय चर्चाओं से पहले 15 सदस्य देशों के बीच वितरित किया गया.
प्रस्ताव को अमेरिका और यूरोप के साथ बातचीत के बाद अंतिम रुप दिया गया है. प्रस्ताव मुख्य तौर पर अलकायदा से संबद्ध संगठनों और व्यक्तियों पर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रतिबंधों (खास तौर पर संपत्ति कुर्की और हथियारों के व्यापार पर रोक) पर आधारित है.
रुसी राजदूत वी.चुर्किन ने मंगलवार को इस प्रस्ताव के पारित होने को लेकर उम्मीद जताते हुए इसके प्रति मिल रही प्रतिक्रिया को बेहद सकारात्मक बताया.ब्रिटेन के राजदूत मार्क एल ग्रांट ने भी कहा कि किसी भी देश ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति नहीं जताई.
एक अमेरिकी अधिकारी ने पहचान न उजागर करने की शर्त पर कहा कि मसौदे को अगले सप्ताह अंगीकार किया जाना चाहिए लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मध्यस्थों की उस बडी संख्या के कारण इसे लागू करना मुश्किल होगा, जो जेहादियों से सौदे करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement