पाक का दावा, उसके क्षेत्र में भारतीय ड्रोन
लाहौर: पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध भारतीय ड्रोन ने कथित तौर पर सियालकोट इलाके में देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. अधिकारियों का दावा है कि ड्रोन करीब दो मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहा. घटना लाहौर से 80 किलोमीटर दूर सियालकोट सेक्टर में दोपहर करीब दो बजे की है. […]
लाहौर: पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध भारतीय ड्रोन ने कथित तौर पर सियालकोट इलाके में देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था.
अधिकारियों का दावा है कि ड्रोन करीब दो मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहा. घटना लाहौर से 80 किलोमीटर दूर सियालकोट सेक्टर में दोपहर करीब दो बजे की है. उन्होंने बताया कि ड्रोन 3,500 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था.