कराची में हिंसा, आठ लोगों की मौत
कराची: पाकिस्तान की अशांत औद्योगिक राजधानी में शनिवार को हुई हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग मारे गए. कराची पुलिस ने पुष्टि की है कि शहर के शाह फैसल कालोनी पुल पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ताहीर नवीद ने कहा, तीन पुलिसकर्मियों की […]
कराची: पाकिस्तान की अशांत औद्योगिक राजधानी में शनिवार को हुई हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग मारे गए. कराची पुलिस ने पुष्टि की है कि शहर के शाह फैसल कालोनी पुल पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ताहीर नवीद ने कहा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, हमें उनके शव पुलिस मोबाइल (वैन) से मिले जबकि एक कांस्टेबल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने खेद जताया कि गश्ती ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहनने के स्पष्ट आदेश होने के बावजूद मारे गए कर्मियों ने इन्हें नहीं पहना था.
उन्होंने कहा, शहर में हिंसा और आतंकवाद की घटनाओं को देखते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने को कहा गया है. लेकिन इस मामले में आदेशों को नजरअंदाज किया गया है. नवीद ने कहा कि हमले का लक्ष्य पुलिसकर्मियों को हतोत्साहित करना लगता है.
सिंध प्रांत के गवर्नर इश्रतुल इबाद खान ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है.