Loading election data...

शी की अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाने की योजना

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रमुख देशों के रिश्तों के ‘नए माडल’ को बढावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा की योजना बना रहे हैं.यह यात्रा ऐसे समय होगी जब चीनी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका एशिया-प्रशांत सैन्य दबाव बना कर चीन के बढते प्रभाव को थामने का प्रयास कर रहा रिपीट रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 5:17 PM

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रमुख देशों के रिश्तों के ‘नए माडल’ को बढावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा की योजना बना रहे हैं.यह यात्रा ऐसे समय होगी जब चीनी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका एशिया-प्रशांत सैन्य दबाव बना कर चीन के बढते प्रभाव को थामने का प्रयास कर रहा रिपीट रहा है.

अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकई ने सरकारी दैनिक ‘चाइना डेली’ को बताया कि शी की इस साल अमेरिका की पहली प्रस्तावितयात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कुई ने बताया कि अभी इसके लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन शी की संभावितयात्राको लेकर चीन और अमेरिका के बीच चर्चा जारी है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मतभेद के बावजूद दोनों देशों के बीच हाल के वषो’ में कई सफल उच्च स्तरीय वार्ताएं हुई हैं.

कुई ने कहा, ‘‘इस साल भी हम इस तरह के संपर्क जारी रखने के इच्छुक हैं और इसमें शायद हमें ज्यादा सफलता भी मिले.’’ मार्च 2013 में कार्यभार संभालने के बाद 61 वर्षीय शी की यह व्हाइट हाउस की पहली यात्र होगी. जून 2013 में कैलिफोर्निया में हुए अनौपचारिक सम्मेलन और पिछले साल बीजिंग में नवंबर में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन से इतर हुई बैठक के बाद यह ओबामा और शी के बीच नवीनतम वार्ता होगी. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका ने इस साल शी को राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया है.

Next Article

Exit mobile version