बोको हराम ने फिर मचाया कोहराम, कैमरुन और नाइजीरिया में किया 30 लोगों का अपहरण
याउंदे : नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथियों के गुट बोको हराम ने करीब 30 लोगों का अपहरण कर लिया. इन चरमपंथियों ने कैमरुन और नाइजीरिया में दो अलग-अलग बसों को अपने कब्जे में लिया और कैमरुन की आठ लडकियों का अपहरण कर लिया. साथ ही उन्होंने सात बंधकों को मार भी डाला. कैमरुन के निवासियों और […]
याउंदे : नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथियों के गुट बोको हराम ने करीब 30 लोगों का अपहरण कर लिया. इन चरमपंथियों ने कैमरुन और नाइजीरिया में दो अलग-अलग बसों को अपने कब्जे में लिया और कैमरुन की आठ लडकियों का अपहरण कर लिया. साथ ही उन्होंने सात बंधकों को मार भी डाला. कैमरुन के निवासियों और नाइजीरिया के एक खुफिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कुल मिला कर चरमपंथियों ने कम से कम 30 लोगों का अपहरण किया. इलाके के एक स्कूल के प्राचार्य चेतिमा अहमिदाउ ने कल बताया कि कैमरुन की आठ छात्रओं को बंधक बना लिया गया है. कोजा शहर की इन लडकियों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है. इसके पहले पिछले साल भी बोको हराम ने नाइजीरिया में करीब 300 स्कूली छात्रओं का अपहरण किया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैला था.
अहमिदाउ ने बताया कि बस का अपहरण रविवार को नाइजीरिया से लगी कैमरुन की सीमा से करीब 18 किलोमीटर दूर से किया गया. उन्होंने बताया कि सात अन्य बंधकों को मार कर उनके शव सीमा के पास फेंक दिये गये थे. मृतकों में अहमिदाउ का भाई भी था जो बस का चालक था.
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रविवार को ही, इस्लामिक उग्रवादियों ने नाइजीरिया के बामा जिले के अकदा-बंगा गांव में एक बस का अपहरण कर महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोगों को बंधक बना लिया था.