अमेरिका ने अलकायदा से आतंकी खतरे का पता लगाया: अधिकारी

वाशिंगटन : पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में अमेरिका द्वारा आतंकी खतरे की आशंका की मद्देनजर अपने दूतावासों को बंद किए जाने के बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि उनके देश ने अलकायदा की ऐसी साजिश पता लगाया है जिसमें न सिर्फ अमेरिकी नागरिकों, बल्कि पश्चिमी देशों के लोगों को भी निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 11:39 AM

वाशिंगटन : पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में अमेरिका द्वारा आतंकी खतरे की आशंका की मद्देनजर अपने दूतावासों को बंद किए जाने के बीच एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि उनके देश ने अलकायदा की ऐसी साजिश पता लगाया है जिसमें न सिर्फ अमेरिकी नागरिकों, बल्कि पश्चिमी देशों के लोगों को भी निशाना बनाया जाना था.

अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसे ने समाचार चैनल ‘एबीसी न्यूज’ को बताया, आतंकवादी हमले का बड़े पैमाने पर खतरा है और हम इसको देखते हुए प्रतिक्रिया कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अभी इसका :साजिश: एक हिस्सा अस्पष्ट है, लेकिन मंशा स्पष्ट लगती है. यह मंशा न सिर्फ अमेरिकी हितों, बल्कि पश्चिम को भी निशाने बनाने की है.’’कांग्रेस के सदस्य चाल्र्स अलबर्ट ‘डच’ रुपर्सबर्गर ने कहा कि आतंकी हमले का ठोस आधार है और यह खुफिया जानकारियों पर आधारित है.

प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के सदस्य रुपर्सबर्गर ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा पूरी दुनिया में अमेरिकियों की रक्षा करना है, चाहे वे खुफिया विभाग से जुड़े हों अथवा सैन्य प्रतिष्ठान या फिर वे आम नागरिक ही क्यों नहीं हों.’’

Next Article

Exit mobile version