पश्चिम एशिया में अपने 19 राजनयिक केंद्रों को दस अगस्त तक बंद रखेगा अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने 19 राजनयिक केंद्रों को आगामी दस अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की है, जबकि इस बीच कल बंद रहे इसके नौ दूतावासों एवं वाणिज्यक दूतावासों में आज फिर से कामकाज शुरु हो जाएगा.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पाकी ने कहा कि रमजान की समाप्ति पर ईद के जश्न की […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने 19 राजनयिक केंद्रों को आगामी दस अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की है, जबकि इस बीच कल बंद रहे इसके नौ दूतावासों एवं वाणिज्यक दूतावासों में आज फिर से कामकाज शुरु हो जाएगा.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पाकी ने कहा कि रमजान की समाप्ति पर ईद के जश्न की स्थानीय परंपराओं को देखते हुए और विभिन्न तरह की सावधानियां बरतते हुए हमने अपने कुछ दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को कुछ और समय के लिए बंद रखने का फैसला किया है.
इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि दूतावासों को बंद रखने का यह फैसला किसी नए सुरक्षा खतरे की संकेत नहीं, बल्कि सावधानी बरतने और स्थानीय कर्मचारियों एवं दूतावास आए वाले आगंतुकों सहित अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता का संकेत है.
पाकी ने बताया, ‘‘अबू धाबी, अम्मान, काहिरा, रियाद, दहरान, जेद्दा, दोहा, दुबई, कुवैत, मनामा, मस्कट, सना, त्रिपोली, अंतानारिवो, बुजुमबुरा, जीबूती, खारतूम, किगाली और पोर्ट लुइस में स्थित दूतावास केंद्रों को शनिवार, दस अगस्त तक सामान्य कामकाज के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है.’’विदेश विभाग की प्रवक्ता ने इसके साथ ही बताया कि ढाका, अल्जीयर्स, काबुल, हेरात, मजारे शरीफ, बगदाद, बसरा और इर्बिल में दूतावासों केंद्रों, जो कल बंद रखे गये थे, को आज से सामान्य कामकाज के लिए दोबारा खोल दिया गया है.
इस बीच, सीएनएन ने बताया है कि बीते कुछ दिनों में अलकायदा के आतंकवादियों के बीच के पकड़े गए संदेशों ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है और इसी के मद्देनजर पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका के दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों को कल बंद रखा गया था.