पेशावर के स्कूल पर हमले की साजिश रचने वाले 27 लोगों में से नौ मारे गए
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने कहा कि पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले में शामिल 27 तालिबान आतंकियों में से नौ को मार दिया गया है और 12 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा कि 16 दिसंबर को हुए हमले की योजना बनाने और उसे […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने कहा कि पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले में शामिल 27 तालिबान आतंकियों में से नौ को मार दिया गया है और 12 अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा कि 16 दिसंबर को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में 27 आतंकी शामिल थे.इस हमले में 136 छात्रों समेत 150 लोगों का मार दिया गया था.
उन्होंने मीडिया को आतंकविरोधी अभियानों की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘उनमें से नौ को मार दिया गया, 12 को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी दोषियों को पकडने के लिए कोशिशें जारी हैं.’’ बाजवा ने कहा कि तहरीके तालिबान (टीटीपी) के प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला ने स्कूल पर नरसंहार का आदेश दिया था. फजलुल्ला ने अपने आतंकियों को दो समूहों में बांटा था.
उमर अमीर ने आतंकी अभियान की जिम्मेदारी ली थी और हाजी कामरान को इसका प्रमुख बनाया गया था.बाजवा ने कहा कि सुरक्षा बल अफगानिस्तान में छिपे फजलुल्ला को गिरफ्तार करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘वह एक जाना पहचाना आतंकी है, अफगानिस्तान सरकार के साथ उसे पकडने और पाकिस्तान को सौंपने पर चर्चा की जा रही है और हमें उम्मीद है कि इसे लेकर हमें जल्द ही एक जवाब मिलेगा.’’ बाजवा ने साथ ही कहा कि सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा आतंकियों से मुक्त करा लिया है.