नवाज शरीफ ने बराक ओबामा से कहा, भारत की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मंजूर नहीं
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता पाकिस्तान को मंजूर नहीं है क्योंकि उसने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन नहीं किया है. अधिकारियों ने यहां बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कल रात […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता पाकिस्तान को मंजूर नहीं है क्योंकि उसने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन नहीं किया है.
अधिकारियों ने यहां बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कल रात शरीफ से बात की तथा दोनों नेताओं ने आपसी हितों और क्षेत्रीय स्थिरता एवं शांति से जुडे मुद्दों पर आधे घंटे से अधिक समय तक चर्चा की. इस दौरान शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को अमेरिका के समर्थन पर आपत्तियां जताई.
शरीफ ने ओबामा ने कहा कि भारत ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा पारित प्रस्तावों का पालन नहीं किया है और ‘‘कश्मीर के लोगों को आत्म निर्णय का अधिकार देने की प्रतिबद्धता पूरी नहीं की है’’ इसलिए वह यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं बन सकता है.
शरीफ ने कहा ,‘‘भारत संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्य बनने का हकदार नहीं है.’’उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान पुन: इस बात की पुष्टि की थी कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करेगा.
ओबामा के साथ बातचीत के दौरान शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनना चाहता है. ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के इस पक्ष की भी फिर से पुष्टि की थी कि भारत एनएसजी की सदस्यता के लिए तैयार है.